HomeShare Marketमहंगाई, उच्च ब्याज दर वाले माहौल में निवेश का क्या है सही...

महंगाई, उच्च ब्याज दर वाले माहौल में निवेश का क्या है सही तरीका, यहां जानिए

ऐप पर पढ़ें

वैश्विक स्तर पर महंगाई, उच्च ब्याज दरें, कम लिक्विडिटी और राजनीतिक गतिविधियों ने टेंशन बढ़ा दी है। ऐसे माहौल में निवेश के लिए मल्टी-एसेट अप्रोच अपनाना बेहद जरूरी हो चला है। ये बात ICICI प्रूडेंशियल के मुख्य निवेश अधिकारी (सीआईओ) एस नरेन ने कही है। 

दरअसल, किसी निवेशक के लिए इन सभी एसेट क्लास में निवेश करने का सबसे आसान तरीका मल्टी-एसेट फंड है जो एक सिंगल फंड में एक ही कैटेगरी फंड के माध्यम से तीन या अधिक एसेट क्लास में आवंटित करती है। 

यह वह जगह है जहां आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड को तीन या अधिक एसेट क्लास में एक्सपोजर के साथ बड़ी ही खूबसूरती से रखा गया है। इसके अलावा, स्कीम अलग-अलग एसेट क्लास में जोखिम लेने के बाद भी इक्विटी टैक्सैशन को बनाए रखती है।

कहां-कहां निवेश: फंड, इक्विटी में 10-80%, डेट में 10-35%, गोल्ड में 10-35% और REITs और InvITs में 0-10% निवेश करता है। विभिन्न एसेट क्लास में निवेश करने की इस तरह की रणनीति का उद्देश्य इक्विटी में निवेश करके पूंजी को बढ़ाना, डेट में निवेश करके स्थिरता और अच्छा रिटर्न अर्जित करना, सोने में निवेश करके मुद्रास्फीति से बचाव और आरईआईटी और इनविट्स में निवेश करके और कवर कॉल ऑप्शन को राइट कर यील्ड में वृद्धि करना है।

बता दें कि स्थापना के बाद से (अक्टूबर 2002) स्कीम का एनएवी लगभग 48 गुना बढ़ गया है। अगर किसी निवेशक ने स्थापना के बाद से इस फंड में एसआईपी के माध्यम से 10,000 रुपये का निवेश किया होगा तो उसके कुल 24.4 लाख के निवेश के मुकाबले उसका मूल्य 1.9 करोड़ रुपये के करीब होगा। दिलचस्प बात यह है कि इस स्कीम ने 5-वर्ष और 10-वर्ष की अवधि में कभी भी नेगेटिव रिटर्न नहीं दिया है। 

जब पोर्टफोलियो निर्माण की बात आती है, तो इक्विटी के मामले में यह स्कीम लार्ज, मिड और स्मॉल कैप में निवेश कर सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular