HomeShare Marketमहंगाई आंकड़ों पर राहत के बाद उछला सेंसेक्स, 62500 अंक के पार...

महंगाई आंकड़ों पर राहत के बाद उछला सेंसेक्स, 62500 अंक के पार हुआ बंद

ऐप पर पढ़ें

खुदरा मुद्रास्फीति के 11 माह में पहली बार छह प्रतिशत के स्तर से नीचे आने से भारतीय शेयर बाजार उत्साहित नजर आया। मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 402.73 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62,533.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय इसमें 437.35 अंक तक उछाल दर्ज किया गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 110.85 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,608 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व लाभ में रहे। वहीं, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी और टाइटन के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। 

यह भी पढ़ें: यह सरकारी बैंक एक महीने में ही डबल कर रहा आपका पैसा, राकेट की स्पीड से भाग रहा शेयर

बता दें अमेरिकी बाजार सोमवार को उछाल के साथ बंद हुए। इसका असर आज घरेलू शेयर बाजार पर दिख रहा है। वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स 528 अंक यानी 1.58 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक में 139 अंक या 1.26 फीसदी की तेजी रही। S&P 1.43 फीसदी या 56 अंकों की बढ़त बनाने में कामयाब रहा। 

सोमवार का हाल

वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी निवेशकों की सतत निकासी के बीच सोमवार को सतर्कता भरे कारोबार में सेंसेक्स 51 अंक के नुकसान में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग सपाट रुख के साथ बंद हुआ। कारोबारियों के मुताबिक, नवंबर के मुद्रास्फीति आंकड़ों से पहले कारोबारियों ने सतर्कता बरती।

सेंसेक्स 51.10 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 62,130.57 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, सेंसेक्स एक समय 505.52 अंक यानी 0.81 फीसदी तक लुढ़क गया था लेकिन बाद में इसमें सुधार आया। निफ्टी भी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद सपाट स्तर पर रहा। निफ्टी 0.55 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,497.15 अंक पर बंद हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular