ऐप पर पढ़ें
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर दुनिया के सबसे रईस अरबपति के ताज को गंवा दिया है। इस बार भी फ्रांस के बुजुर्ग अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट ने ही एलन मस्क को पछाड़ा है। फोर्ब्स के रियल टाइम नेटवर्थ के मुताबिक एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे रईस अरबपति बने हुए हैं। बीते कुछ दिनों से दोनों अरबपतियों की दौलत में उतार-चढ़ाव हो रहा है और इसी वजह से रैंकिंग पर भी असर पड़ रहा है।
क्या है नेटवर्थ: फोर्ब्स के मुताबिक फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट का नेटवर्थ 188.6 बिलियन डॉलर है। वहीं, एलन मस्क का नेटवर्थ 174.8 बिलियन डॉलर है। एलन मस्क को बीते 24 घंटे में 6.4 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है, जो भारतीय रुपये में करीब 53 हजार करोड़ का होता है।
कौन है बर्नार्ड अरनॉल्ट: फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट, लग्जरी गुड्स कंपनी एलवीएमएच (लुई विटन मोएत हेनेसी) के चेयरमैन और सीईओ हैं। उन्होंने 1984 में लग्जरी गुड्स मार्केट में कदम रखा था।
तीसरे स्थान पर गौतम अडानी: भारत के अरबपति गौतम अडानी इस रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। गौतम अडानी की कुल दौलत 134 बिलियन डॉलर है। इसके बाद की रैंकिंग में क्रमश: जेफ बेजोस, वॉरेन बफे, बिल गेट्स, लैरी एलिसन, मुकेश अंबानी, लैरी पेज और कार्लोस आते हैं।