HomeShare Marketमसाला ब्रांड MDH पर हिंदुस्तान यूनिलीवर का दांव! खबर भर से खूब...

मसाला ब्रांड MDH पर हिंदुस्तान यूनिलीवर का दांव! खबर भर से खूब बिके कंपनी के शेयर

एफएमसीजी सेक्टर की हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) जल्द ही चर्चित मसाला ब्रांड महाशियान दी हट्टी यानी एमडीएच में हिस्सेदारी खरीद सकती है। इस खबर के बाद HUL के शेयर में बिकवाली का माहौल दिखा है।

4 फीसदी टूटा शेयर: मंगलवार के कारोबार के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर भाव
चार फीसदी तक टूटकर 1990 रुपए से नीचे आ गया। वहीं, बात करें मार्केट कैपिटल की तो 4 लाख 68 करोड़ रुपए के करीब है। आपको बता दें कि इसी महीने में 8 मार्च के दिन शेयर का भाव 1,901.80 रुपए तक गया था, जो 52 सप्ताह का निचला स्तर है।

क्या है खबर: मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक हिंदुस्तान यूनिलीवर बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए एमडीएच स्पाइसेस के साथ बातचीत कर रही है। एमडीएच का वैल्युएशन 10,000-15,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एमडीएच स्पाइसेस की ओर से इन खबरों पर कोई जवाब नहीं दिया गया है।

आपको बता दें कि हाल ही में हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने मैनेजमेंट में बदलाव किया था। कंपनी ने मधुसूदन राव और दीपक सुब्रमण्यम को अपनी प्रबंधन समिति में शामिल किया है। वहीं, कंपनी के तिमाही नतीजों की बात करें तो 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 16.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

ये पढ़ें-झटके के बावजूद अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर की बढ़ी खरीदारी, चौंका रहा परफॉर्मेंस

इस वजह से लाभ 2,243 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 1,921 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 11,959 करोड़ रुपये की तुलना में राजस्व 10.2 प्रतिशत बढ़कर 13,183 करोड़ रुपये हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular