HomeShare Marketमल्टीबैगर TTK के शेयरों की डीलिस्टिंग, ₹304 से 1298 पर पहुंचा स्टॉक

मल्टीबैगर TTK के शेयरों की डीलिस्टिंग, ₹304 से 1298 पर पहुंचा स्टॉक

ऐप पर पढ़ें

टीटीके हेल्थकेयर लिमिटेड (TTK Healthcare ) फार्मा, कंज्यूमर प्रोडक्ट, मेडिकल डिवाइस, प्रोटेक्टिव डिवाइस और फूड कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी है। टीटीके हेल्थकेयर लिमिटेड ने घोषणा की है कि स्टॉक एक्सचेंज से मिले ऑब्जर्वेशन के आधार पर कंपनी के शेयरों का फ्लोर प्राइस 1201.50 रुपए प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है। बोर्ड मीटिंग में यह निर्धारित किया गया है कि टीटीके हेल्थ केयर के शेयरों को डिलिस्ट करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। सेबी के डीलिस्टिंग रेगुलेशन 20(2) और 20(3) के हिसाब से यह फैसला किया गया है।

बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब टीटीके हेल्थकेयर के शेयरों में करीब 3.48 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी और यह ₹43 की मजबूती पर 1298 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। टीटीके हेल्थकेयर के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 1474 रुपए और 52 हफ्ते का निचला स्तर ₹783 है।

यह भी पढ़ें: स्मार्ट मीटर सप्लाई करने के लिए मिले 903 करोड़ के ऑर्डर, 5 दिन में 35% चढ़ गए शेयर

इस साल अब तक इस स्टॉक ने 27 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। 15 मार्च को टीटीके हेल्थकेयर के शेयर ₹847 के लेवल पर थे, जहां से निवेशकों की संपत्ति में 50 फीसद से अधिक का इजाफा हो चुका है। पिछले 1 साल में टीटीके हेल्थकेयर ने निवेशकों को 62 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। 27 मार्च 2020 को ₹304.25 के निचले लेवल से अब तक टीटीके हेल्थकेयर ने निवेशकों को 4 गुना से अधिक रिटर्न दे दिया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular