HomeShare Marketमल्टीबैगर स्टॉक दे रहा बड़ा मौका, बाजार से सस्ते दाम पर मिलेंगे...

मल्टीबैगर स्टॉक दे रहा बड़ा मौका, बाजार से सस्ते दाम पर मिलेंगे शेयर 

रियल एस्टेट सेक्टर की प्राइवेट कंपनी श्रद्धा प्राइम प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Shraddha Prime Projects Limited) एक स्मॉल कैप (Small Cap Company) कंपनी है। कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड ने राइट्स इश्यू की मंजूरी दे दी है। सरल भाषा में कहें तो कंपनी अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को बाजार से कम दाम पर कंपनी के शेयर खरीदने का मौका दे रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस राइट इश्यू के विषय में – 

कंपनी रेगुलेटरी को दी जानकारी में बताया,“11 अक्टूबर 2022 की बोर्ड की मीटिंग में कंपनी ने राइट्स इश्यू को अप्रूव कर दिया था।” हालांकि कंपनी की तरफ से राइट्स इश्यू के साइज और रिकॉर्ड डेट जैसा ऐलान नहीं किया गया है। आइए जानते हैं कि कंपनी ने शेयर मार्केट में कैसा प्रदर्शन किया है? 

राहत भरा रविवार, दिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आई बड़ी अपडेट, चेक करें ताजा रेट

10 अक्टूबर 2022 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 17.40 रुपये थी? पिछले 5 साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों मे 201.56 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। एक साल पहले जिस किसी निवेशक ने इस कंपनी के स्टॉक पर भरोसा जताया होगा उसे 53.98 प्रतिशत का रिटर्न अबतक मिल चुका होगा। साल 2022 में भी कंपनी के शेयरों का ट्रेंड पॉजिटिव ही रहा है। इस साल इस रियल एस्टेट के स्टॉक में 33.13 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। बता दें, कंपनी के प्रमोटर्स के पास 75.22 प्रतिशत और पब्लिक के पास 24.56 हिस्सेदारी है। 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular