ऐप पर पढ़ें
फाइनेंशियल सेक्टर से जुड़ी कंपनी Ascom Leasing & Investments Ltd ने पिछले 1 साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में रजिस्टर्ड एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है। कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल के दौरान लगभग 1,000 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को NSE पर 439.90 रुपये पर बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ें- 5 दिन में 43% चढ़े अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर, खत्म हो रहा हिंडनबर्ग का असर!
₹1 लाख के बन गए ₹14.54 लाख
बता दें कि 5 साल पहले कंपनी के शेयरों का भाव 30.15 रुपया था। यानी कंपनी ने इस दौरान लगभग 1,354.21 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने उस समय ₹1 लाख का निवेश किया होता तो अबतक यह बढ़कर ₹14.54 लाख हो गया होता।
₹1 लाख के बन गए ₹14.66 लाख
वहीं 3 साल पहले कंपनी के शेयरों का भाव 30 रुपया था। यानी इस दौरान कंपनी ने निवेशकों को 1,366.33 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो यह अब बढ़कर ₹14.66 लाख हो गया होता।
यह भी पढ़ें- गजब का स्टॉक: 2 बार दिया बोनस शेयर, ₹1 लाख के बन गए ₹39 लाख, निवेशक मालामाल
52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 440 रुपया
दूसरी ओर 8 मार्च 2022 को कंपनी के शेयरों का भाव 42.55 रुपया था। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 933.84 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसलिए 1 साल पहले स्टॉक में किए गए ₹1 लाख का निवेश अब बढ़कर ₹10.33 लाख हो गया होता। स्टॉक के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 440 रुपये है। जबकि स्टॉक के 52 स्प्ताह का निम्नतम स्तर 33.40 रुपये है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।