HomeShare Marketमल्टीबैगर रिटर्न दे चुका यह शेयर, अब बोनस बांटने का ऐलान, रॉकेट...

मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका यह शेयर, अब बोनस बांटने का ऐलान, रॉकेट बना भाव

ऐप पर पढ़ें

Mufin Green Finance Share: स्मॉल कैप नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी मुफिन ग्रीन फाइनेंस ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही 2:1 बोनस शेयर की सिफारिश भी की है। इस बीच, शुक्रवार को मुफिन ग्रीन के शेयर में करीब 3 प्रतिशत की तेजी आई। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 2.86% की तेजी के साथ 131.15 रुपये थी।

क्या कहा कंपनी ने: मुफिन ग्रीन फाइनेंस स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 2:1 रेश्यो से बोनस शेयर बांटने की सिफारिश की है। यह शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। रिकॉर्ड तिथि के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। मार्च तिमाही में कंपनी ने ₹11.15 करोड़ के आय की जानकारी दी। मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान ₹1.10 के लॉस के मुकाबले प्रॉफिट ₹2.65 करोड़ रहा, जो 341.44% का रिटर्न दिखाता है।

कंपनी ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के दौरान 35.30 करोड़ रुपये के राजस्व की सूचना दी, जबकि 31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष के दौरान 15.27 करोड़ रुपये था। इस हिसाब से 131.06% की वृद्धि हुई है।

बता दें कि मुफिन ग्रीन फाइनेंस के स्टॉक ने 25 जनवरी 2023 को ₹143.40 के 52-सप्ताह के उच्च स्तर और 26 मई 2022 को ₹36 के 52 सप्ताह के निचले स्तर को छू लिया। शेयर अपने 1 साल के निचले स्तर से 264.30% ऊपर कारोबार कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular