HomeShare Marketमल्टीबैगर कंपनी ने बांटे 2 बार शेयर, 1 लाख के बन गए...

मल्टीबैगर कंपनी ने बांटे 2 बार शेयर, 1 लाख के बन गए 6 करोड़ रुपये, दिग्गज इनवेस्टर ने लगाया है दांव

ऐप पर पढ़ें

गारमेंट्स एंड अपैरल इंडस्ट्री की कंपनी केपीआर मिल (KPR Mill) के शेयरों ने सब्र रखने वाले इनवेस्टर्स को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों ने पिछले 11 साल में ही 1 लाख रुपये लगाने वाले इनवेस्टर्स का पैसा 6 करोड़ रुपये कर दिया है। दिग्गज इनवेस्टर मनीष गोयल ने भी केपीआर मिल के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया है। वैल्यू इनवेस्टर मनीष गोयल का कहना है कि इनवेस्टर्स को किसी शेयर को अधिक से अधिक समय तक होल्ड करना चाहिए। 

1 लाख रुपये के ऐसे बन गए 6 करोड़ रुपये 
केपीआर मिल लिमिटेड (KPR Mill) के शेयर 3 फरवरी 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 8.85 रुपये के स्तर पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 3 फरवरी 2012 को केपीआर मिल में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के करीब 11,300 शेयर मिलते। केपीआर मिल ने नवंबर 2016 में 1:2 के रेशियो में और सितंबर 2021 में 1:5 के रेशियो में शेयर बांटे (सब डिवीजन या स्टॉक स्प्लिट) हैं। अगर इनवेस्टर ने 3 फरवरी 2012 को किए गए 1 लाख रुपये के इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में उसके पास टोटल 113000 शेयर होते। केपीआर मिल के शेयर 3 फरवरी 2023 को बीएसई में 533.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। ऐसे में शेयरों की वैल्यू 6.02 करोड़ रुपये होती। 

यह भी पढ़ें- हर दिन रेंग रहा रामदेव की कंपनी का शेयर, निवेशकों के डूबे 7000 करोड़ रुपये

3 साल से कम में शेयरों ने दिया 730% रिटर्न
केपीआर मिल के शेयरों ने पिछले कुछ साल में भी जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 64.26 रुपये के स्तर पर थे। गारमेंट्स एंड अपैरल कंपनी के शेयर 3 फरवरी 2023 को बीएसई में 533.45 रुपये पर बंद हुए हैं। केपीआर मिल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 728 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 479.55 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 18235 करोड़ रुपये है।  

यह भी पढ़ें- 7 रुपये के शेयर का तूफान, एक दिन में 15% का दिया रिटर्न, इस ऐलाना का असर

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular