ऐप पर पढ़ें
फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में काम करने वाली मल्टीबैगर कंपनी आकाशदीप मेटल इंडस्ट्रीज अपने शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट या सब डिवीजन) जा रही है। नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पिछले दिनों 1:5 के रेशियो में शेयर बांटने की मंजूरी दी थी। कंपनी ने अब स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 23 फरवरी 2023 फिक्स की है। आकाशदीप मेटल इंडस्ट्रीज (Akashdeep Metal Industries) के शेयर शुक्रवार 10 फरवरी 2023 को 92.50 रुपये पर बंद हुए हैं।
3 साल से कम में 500 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
आकाशदीप मेटल इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले 3 साल से भी कम समय में 537 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 13 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 14.50 रुपये के स्तर पर थे। आकाशदीप मेटल इंडस्ट्रीज के शेयर 10 फरवरी 2023 को बीएसई में 92.50 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में इनवेस्टर्स को 105 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 174.50 रुपये है। वहीं, आकाशदीप मेटल इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 33.30 रुपये है।
यह भी पढ़ें- टाइटन ने 1 लाख के बनाए 12 करोड़ रुपये, शेयर बांटने के साथ दिया बोनस का तोहफा
कंपनी के तिमाही मुनाफे में आई करीब 9 पर्सेंट की गिरावट
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में आकाशदीप मेटल इंडस्ट्रीज (Akashdeep Metal Industries) का नेट प्रॉफिट 1.04 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.77 पर्सेंट घटा है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 1.14 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 5.47 करोड़ रुपये रही है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 2.14 करोड़ रुपये थी। कंपनी की नेट सेल्स में 155.61 पर्सेंट की ग्रोथ देखने को मिली है। आकाशदीप मेटल इंडस्ट्रीज का EPS दिसंबर 2022 तिमाही में 1.08 रुपये पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 1.54 रुपये था।
यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव की कंपनी की बड़ी तैयारी, प्रीमियम प्रॉडक्ट्स लाएगी पतंजलि फूड्स
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।