ऐप पर पढ़ें
मल्टीबैगर कंपनी वीरकृपा ज्वैलर्स अपने इनवेस्टर्स को बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी 2:3 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी, वीरकृपा ज्वैलर्स हर 3 शेयर पर 2 बोनस शेयर देगी। कंपनी अपने शेयर भी बांटने (स्टॉक स्प्लिट) जा रही है। वीरकृपा ज्वैलर्स (Veerkrupa Jewellers) के बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 19 मई 2023 है। कंपनी 10:1 के रेशियो में शेयर बांटने जा रही है।
10 महीने में 127% चढ़ गए कंपनी के शेयर
वीरकृपा ज्वैलर्स (Veerkrupa Jewellers) के शेयर पिछले 10 महीने में 127 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 18 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 25.65 रुपये के स्तर पर थे। वीरकृपा ज्वैलर्स के शेयर 18 मई 2023 को बीएसई में 58.35 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 10 महीने पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.27 लाख रुपये होता।
यह भी पढ़ें- एक ही दिन में 3500 रुपये चढ़ गया यह शेयर, 75000% की लगा चुका है छलांग
27 रुपये में आया था कंपनी का आईपीओ
वीरकृपा ज्वैलर्स का आईपीओ पिछले साल 29 जून को खुला था और यह 8 जुलाई 2022 तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर 27 रुपये में मिले थे। कंपनी का आईपीओ 1.85 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ में रिटेल कैटेगरी 2.67 गुना सब्सक्राइब हुई थी। कंपनी के शेयर 18 जुलाई 2022 को लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयर 27 रुपये के प्राइस पर लिस्ट हुए थे। वीरकृपा ज्वैलर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 146 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 24.40 रुपये है।
यह भी पढ़ें- ₹450 पर जाएगा यह शेयर, अभी दांव लगाने से मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।