HomeShare Marketमर्जर के बीच इस कंपनी पर एक्सपर्ट बुलिश, कहा- शेयर में 49%...

मर्जर के बीच इस कंपनी पर एक्सपर्ट बुलिश, कहा- शेयर में 49% आएगी तेजी, खरीदो

ऐप पर पढ़ें

Crompton ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, बटरफ्लाई  Gandhimathi अप्लायंस का मर्जर होने वाला है। दरअसल, इन दोनों कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों ने एक शेयर स्वैप समझौता किया है, जिसके तहत बटरफ्लाई का क्रॉम्पटन में विलय हो जाएगा। ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल को उम्मीद है कि डील क्रॉम्पटन के शेयरधारकों के लिए पॉजिटिव है।

क्या है डील की डिटेल: इस डील के तहत बटरफ्लाई के पब्लिक शेयरहोल्डर्स को रिकॉर्ड तिथि के दिन बटरफ्लाई में उनके द्वारा रखे गए प्रत्येक 5 इक्विटी शेयरों के लिए क्रॉम्पटन के 22 इक्विटी शेयर प्राप्त होंगे। विलय के पूरा होने के बाद बटरफ्लाई के पब्लिक शेयरहोल्डर्स की संयुक्त इकाई में 3% हिस्सेदारी होगी।

क्या है टारगेट प्राइस: ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल का मानना ​​है कि यह सही दिशा में एक कदम है। ब्रोकरेज के मुताबिक यह विलय वित्त वर्ष 24 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है, हम वर्तमान में अपने अनुमानों को नहीं बदल रहे हैं। हम ₹435 के अपने टारगेट प्राइस को तय रखेंगे। बीएसई पर क्रॉम्पटन ग्रीव्स का शेयर मूल्य ₹292 पर 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसका मार्केट कैप करीब ₹18,571 करोड़ है।

जेएम फाइनेंशियल के टारगेट प्राइस और मौजूदा मार्केट प्राइस को ध्यान में रखते हुए क्रॉम्पटन में 48.97 फीसदी की तेजी की संभावना है। वहीं, बीएसई पर, Buttfly स्टॉक पिछली क्लोजिंग से बुधवार को मामूली गिरावट के साथ ₹1,222.25 पर बंद हुआ।  इसके लिए ब्रोकरेज का मानना ​​है कि यह कंपनी के अल्पसंख्यक शेयरधारकों के लिए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular