HomeShare Marketमर्जर के बाद निफ्टी 50 से बाहर निकला HDFC, इस कंपनी की...

मर्जर के बाद निफ्टी 50 से बाहर निकला HDFC, इस कंपनी की हुई एंट्री

ऐप पर पढ़ें


HDFC बैंक में मर्जर की वजह से HDFC निफ्टी 50 इंडेक्स से बाहर हो गया है। इसको आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी LTI माइंडट्री ने रिप्लेस किया है। यह आगामी 13 जुलाई से प्रभावी हो रहा है। बता दें कि निफ्टी 50 इंडेक्स में लार्ज कैप कंपनियां होती हैं। 

किस कंपनी का कितना मार्केट कैप: एनएसई पर HDFC के शेयर 0.5% बढ़कर ₹2,884.50 पर बंद हुए, जबकि LTI माइंडट्री 0.59% बढ़कर ₹5,242 पर बंद हुए। LTI माइंडट्री ने ट्रेडिंग के दौरान 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹5,275.35 को भी छुआ। 4 जुलाई को HDFC का मार्केट कैप ₹5.33 लाख करोड़ से अधिक था, जबकि एलटीआई माइंडट्री का मार्केट कैप ₹1.55 लाख करोड़ से अधिक रहा।

LTI माइंडट्री ने निफ्टी सर्विसेज सेक्टर में एचडीएफसी की जगह भी ले ली है। इसके अलावा, निफ्टी 100 पर मेटल दिग्गज जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपीएल) एचडीएफसी की जगह लेगी और यही बात निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स पर भी लागू होगी।

विलय का असर: बता दें कि आवास वित्त कंपनी HDFC लिमिटेड का HDFC बैंक में एक जुलाई से विलय प्रभावी है। एक स्वतंत्र इकाई के तौर पर एचडीएफसी लिमिटेड का अस्तित्व खत्म हो गया है। नवगठित कंपनी का बीएसई के सूचकांक में भारांश रिलायंस इंडस्ट्रीज से भी अधिक हो जाएगा।

फिलहाल रिलायंस का भारांश 10.4 प्रतिशत है लेकिन विलय के बाद एचडीएफसी बैंक का भारांश 14 प्रतिशत के करीब हो जाएगा। इस सौदे के तहत एचडीएफसी के प्रत्येक शेयरधारक को 25 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular