HomeShare Marketमणण्पुरम फाइनेंस के परिसरों पर ईडी की छापेमारी, 14% गिरा शेयर

मणण्पुरम फाइनेंस के परिसरों पर ईडी की छापेमारी, 14% गिरा शेयर

ऐप पर पढ़ें

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को केरल में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कंपनी के खिलाफ यह छापेमारी धन शोधन से जुड़ी जांच सिलसिले में की गई है। इस खबर के बाद आज बुधवार को कंपनी के शेयर लगभग 14% तक टूटकर 111.70 रुपये पर आ गए। 

क्या है आरोप
सूत्रों ने बताया कि कंपनी पर भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए आम जनता से 150 करोड़ रुपये जुटाने का आरोप है। यह छापेमारी इसी को लेकर सबूत जुटाने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि त्रिशूर में कंपनी के मुख्यालय और इसके प्रवर्तकों के परिसरों सहित कुल चार स्थानों की तलाशी ली जा रही है। कंपनी को इस बारे में भेजे गए ई-मेल का कोई जवाब नहीं मिला है। 
     

RELATED ARTICLES

Most Popular