HomeShare Marketमझगांव, यूको बैंक और फिनोलेक्स ने किया मालामाल, शेयरों ने 181% तक...

मझगांव, यूको बैंक और फिनोलेक्स ने किया मालामाल, शेयरों ने 181% तक दिया रिटर्न

ऐप पर पढ़ें

डिफेंस पर फोकस करने वाली सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, वरुण बेवरेजेज, करुर वैश्य बैंक, यूको बैंक और फिनोलेक्स केबल्स के शेयरों ने चालू वित्त वर्ष में इनवेस्टर्स को तगड़ा रिटर्न दिया है। यह कंपनियां चालू वित्त वर्ष में निफ्टी 500 की स्टार परफॉर्मर्स रही हैं। इन 5 कंपनियों ने एक साल में इनवेस्टर्स को 112-181 पर्सेंट तक का रिटर्न दिया है। वहीं, चालू वित्त वर्ष में निफ्टी 500 इंडेक्स में करीब 4 पर्सेंट की गिरावट आई है। 

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने दिया 181% का रिटर्न
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयरों ने पिछले एक साल में 181 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। सरकारी कंपनी के शेयर 31 मार्च 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 239.70 रुपये के स्तर पर थे। मझगांव के शेयर 31 मार्च 2023 को एनएसई में 678.75 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, करुर वैश्य बैंक के शेयरों ने पिछले एक साल में 123 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। बैंक के शेयर 31 मार्च 2022 को एनएसई पर 46.30 रुपये पर थे। प्राइवेट बैंक के शेयर 31 मार्च 2023 को 103.30 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।  

यह भी पढ़ें- आज से खुल रहा इस कंपनी का IPO, प्राइस बैंड 76 रुपये, दांव लगाने पर पहले ही दिन मुनाफा!

120% चढ़ गए वरुण बेवरेजेज के शेयर
वरुण बेवरेजेज के शेयर पिछले एक साल में 120 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 31 मार्च 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 627.53 रुपये के स्तर पर थे। वरुण बेवरेजेज के शेयर 31 मार्च 2023 को 1381.65 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। फिनोलेक्स केबल्स के शेयरों में भी पिछले एक साल में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में करीब 122 पर्सेंट चढ़ गए हैं। फिनोलेक्स केबल्स के शेयर 31 मार्च 2022 को एनएसई में 377.65 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 31 मार्च 2023 को 837.10 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, यूको बैंक के शेयरों ने पिछले एक साल में 112 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। बैंक के शेयर 31 मार्च 2022 को 11.85 रुपये के स्तर पर थे। यूको बैंक के शेयर 31 मार्च 2023 को 25.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- IPO ने किया था मालामाल, एक्सपर्ट बोले- 1400 रुपये पर जाएगा भाव, दांव लगाने पर होगा मुनाफा

इन शेयरों में आई 90% तक की गिरावट
अगर 5 सबसे खराब परफॉर्म करने वाले शेयरों की बात करें तो इनमें ब्राइटकॉम ग्रुप, टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र, तान्ला प्लेटफॉर्म्स, ग्लैंड फार्मा और धानी सर्विसेज के शेयर शामिल हैं। इन कंपनियों के शेयरों में पिछले एक साल में 60-90 पर्सेंट तक की गिरावट आई है। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर पिछले एक साल में करीब 87 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। वहीं, टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र के शेयर पिछले एक साल में करीब 67 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।  

RELATED ARTICLES

Most Popular