ऐप पर पढ़ें
Share Market Update:इस कारोबारी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 129.2 अंकों की बढ़त के साथ आज 62,157.10 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी ने 18339 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।
अडानी ग्रुप के स्टॉक्स आज बेदम हैं। एनडीटीवी में मामूली बढ़त को छोड़ दें तो अडानी पावर, अंबुजा सीमेंट, अडानी ग्रीन, अडानी विल्मर, अडानी पोर्ट , अडानी गैस, अडानी ट्रांसमिशन, एसीएसी, अडानी एंटरप्राइजेज लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे।
दिग्गज निवेशक ने क्यों कहा ऐसा कि अडानी ग्रुप में नहीं लगाएंगे पैसा
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 162 अंकों की बढ़त के साथ 62190 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 45 अंक चढ़कर 18359 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो इन्फोसिस और अपोलो हॉस्पिटल जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में सिप्ला, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्टस, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा।