HomeShare Marketमजबूत शुरुआत के बाद कमजोर हुआ शेयर बाजार ,18400 के पार खुला...

मजबूत शुरुआत के बाद कमजोर हुआ शेयर बाजार ,18400 के पार खुला निफ्टी  

ऐप पर पढ़ें

Share Market Update:आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान पर खुले, लेकिन जल्द ही ये लाल निशान पर आ गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 128 अंकों की बढ़त के साथ आज 62474 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी ने 18432 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। 

अडानी ग्रुप के स्टॉक्स आज बढ़त पर हैं। अडानी गैस को छोड़ एनडीटीवी ,अडानी पावर, अंबुजा सीमेंट, अडानी ग्रीन, अडानी विल्मर, अडानी पोर्ट, अडानी ट्रांसमिशन, एसीएसी, अडानी एंटरप्राइजेज हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे।

छोटे शेयर का बड़ा कमाल: 3 महीने में ₹4.90 से 66.75 रुपये पर पहुंचा स्टॉक, आज ऑल टाइम हाई पर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 111 अंकों की गिरावट के साथ 62230 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 6 अंक टूटकर 18392 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में सिप्ला, दिविस लैब,  ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंनस और बीपीसीएल जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और आईटीसी।

RELATED ARTICLES

Most Popular