मई 2022 में अब तक शेयर बाजार ने निवेशकों की लुटिया डुबोई है। इस महीने 300 कंपनियों के शेयर भाव 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए है। सेंसेक्स मई में अब तक 4 हजार अंक से अधिक टूट चुका है और विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,041.96 अंक या 3.72 प्रतिशत टूटा। इतनी सारी बुरी खबरों के बीच कुछ ऐसे स्टॉक भी जो इस आंधी में न केवल डटे हैं बल्कि अपने निवेशकों को पिछले 15 दिन में मुनाफा भी कमवाया है।
लार्ज कैप और मिड कैप स्टॉक में पहला नाम गुजरात गैस का है, जो 15 दिन में अपने निवेशकों को 9.11 फिसद का रिटर्न दिया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 568.95 रुपये पर बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, एबीबी इंडिया ने पिछले 15 दिन में 6.86 फीसद की बढ़त हासिल की। कंपनी का स्टॉक शुक्रवार को 2290.60 रुपये पर बंद हुआ।
भारत को लेकर क्यों सहमे हैं विदेशी निवेशक? अंधाधुंध बिकवाली के ये हैं 5 कारण
हीरो मोटर भी इस अवधि में 5.26 फिसद की बढ़त बनाने में कामयाब रहा। गिरावट भरे बाजार में पिछले 15 दिन में बढ़त हासिल करने वाले स्टॉक्स में Coromandel Int., Blue Dart, Power Grid, P&G Health, MRF, Varun Beverages, Adani Power, Colgate-Palmolive,रुचि सोया जैसे स्टॉक्स के भी नाम हैं।
संबंधित खबरें
अगर बड़ी कंपनियों की बात करें बीते हफ्ते सेंसेक्स की 10 में से 8 कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है। इन 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 2,48,372.97 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इस दौरान सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को उठाना पड़ा।
इस हफ्ते किसको कितनी लगी चपत