अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि रिकॉर्ड उच्च मुद्रास्फीति और आपूर्ति की कमी के बीच अमेरिका में आर्थिक मंदी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात आंशिक रूप से यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण पैदा हुए हैं और पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि मंदी आने वाली है।
यह भी पढ़ेँः पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कटौती कहीं मोदी सरकार के सामने खड़ी ना कर दे नई मुसीबत?
उन्होंने टोक्यो में सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में स्वीकार किया कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में समस्याएं हैं, लेकिन कहा कि वह दूसरे देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। बाइडन ने कहा, ”जो समस्याएं हमारे यहां हैं, वो बाकी दुनिया में भी हैं… लेकिन, दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में हमारे यहां इनका असर कम है।” उन्होंने स्वीकार किया कि अमेरिकी परिवारों पर आपूर्ति में कमी और उच्च ऊर्जा कीमतों का असर पड़ रहा है।
बाइडन ने कहा कि उनकी सरकार अमेरिकी उपभोक्ताओं की तकलीफ कम करने के लिए काम कर रही है, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि तत्काल समाधान होने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि हालात ठीक होने में कुछ वक्त लगेगा।