अमेरिका समेत दुनियाभर में मंदी को लेकर छिड़ी बहस के बीच आईटी की दिग्गज कंपनी Microsoft ने 1000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। यह छंटनी कंपनी के अलग- अलग डिवीजन में की गई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक Axios ने एक सोर्स के हवाले से यह दावा किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक 30 जून तक Microsoft में लगभग 2,21,000 कर्मचारी थे। इस लिहाज से यह छंटनी 1% से भी कम है। हालांकि, वैश्विक मंदी के शुरुआती माहौल के बीच छंटनी ने चिंताएं जरूर बढ़ा दी हैं। हालांकि, Microsoft ने इस रिपोर्ट पर अभी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
बदल रहा माहौल: हाल के महीनों में मेटा प्लेटफ़ॉर्म इंक, ट्विटर इंक और स्नैप इंक सहित कई आईटी कंपनियों ने छंटनी की है। वहीं, कुछ कंपनियों ने पहले हायरिंग करने का विज्ञापन दिया तो बाद में इसे वापस भी ले लिया है।
एलन मस्क कर रहे भर्तियां: हालांकि, इस माहौल में भी एलन मस्क की टेस्ला नई भर्तियां कर रही है। इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी टेस्ला लगभग हर श्रेणी की की वैकेंसी निकाल रही है। टेस्ला ने इस सप्ताह अपनी करियर वेबसाइट पर 6,900 से अधिक नौकरियों को सूचीबद्ध किया है।
ये पढ़ें-1990 वाली मंदी का दिख रहा पैटर्न, फिच रेटिंग्स ने अमेरिकी इकोनॉमी पर दी चेतावनी
बता दें कि बीते जून माह में एलन मस्क ने नौकरियों में कटौती करने की बात कही थी लेकिन बाद में उन्होंने अगले 12 महीनों में कुल कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि करने को कहा था।