ऐप पर पढ़ें
एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Marico हेल्दी फूड और डिजिटल बिजनेस में विस्तार करने वाली है। यह जानकारी मैरिको में COO (इंडिया बिजनेस) और CEO (न्यू बिजनेस) संजय मिश्रा ने दी है। संजय मिश्रा ने लाइव हिन्दुस्तान को दिए इंटरव्यू में बताया कि हम कोर बिजनेस को मजबूत बनाते हुए हेल्दी फूड के सेग्मेंट में विस्तार करना चाहते हैं। कुछ साल पहले कंपनी ने Saffola ब्रांड के प्लेन और मसाला ओट्स जरिए इसकी शुरुआत की थी। संजय मिश्रा ने बताया कि हम डिजिटल बिजनेस में भी विस्तार करना चाहते हैं। हमारा मानना है कि पर्सनल केयर में डिजिटल के जरिय ग्राहकों तक पहुंच बनाई जा सकती है।
कॉम्पिटिशन पर क्या बोले
संजय मिश्रा ने मार्केट में दूसरे प्लेयर्स से कॉम्पिटिशन पर कहा कि हम किसी प्रोडक्ट को लॉन्च करने या मार्केट में उतारते वक्त इस बारे में नहीं सोचते हैं। उन्होंने बताया- जब हम कोई प्रोडक्ट लॉन्च करते हैं तो कई आधार पर परखते हैं। हम यह देखते हैं कि कंज्यूमर को क्या हमारी जरूरत है? अगर है तो क्यों है? हम यह जानना चाहते हैं कि आखिर ग्राहक क्यों नई चीज को ट्राई करना चाहते हैं? इसके बाद हम इंटरनल कैपिसिटी देखते हैं कि क्या हम ग्राहक की डिमांड को पूरा करने में सक्षम हैं। हमारी पूरी प्रक्रिया में ग्राहक फोकस में होता है, कॉम्पिटिशन सिर्फ एक हिस्सा भर है। हम सिर्फ अपने स्ट्रेंथ पर काम करते हैं। संजय मिश्रा ने बताया कि एडिबल ऑयल के सेक्टर में हम हेल्थी प्रोडक्ट उतार रहे हैं। हमारे सेल्स के आंकड़े बताते हैं कि हम मार्केट में किस स्थिति में हैं।
यह भी पढ़ें- रॉकेट की स्पीड से भाग रहा यह शेयर, 101% चढ़ गया भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹760 पर जाएगा स्टॉक
मंदी पर क्या बोले
दुनियाभर में मंदी का दौर चल रहा है। भारत समेत कई कंपनियां छंटनी कर रही हैं। क्या Marico में भी इस तरह की योजना है? इस पर कंपनी के CEO (न्यू बिजनेस) संजय मिश्रा ने कहा- हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है।
संजय मिश्रा ने बताया कि हमारे पास अधिकतर प्रोडक्ट हैं जो सालभर इस्तेमाल किए जाते हैं। हालांकि, कुछ प्रोडक्ट सर्दी के मौसम में ज्यादा बिकते हैं। उन्होंने बताया कि मार्केट के हर दूसरे दुकान पर मैरिको का प्रोडक्ट उपलब्ध है। हर दूसरे या तीसरे घर में हमारे प्रोडक्ट इस्तेमाल हो रहे हैं।
संजय मिश्रा ने बताया कि हमने कोविड के दौरान अलग-अलग सेग्मेंट में Saffola ब्रांड को लॉन्च किया। हमने सोया से जुड़े सॉफ्ट प्रोडक्ट लॉन्च किए। हमने सोया चंक में नए प्लेयर हैं लेकिन अपनी सफलता को देखते हुए इसमें विस्तार करने का फैसला लिया है। हमने सोया भुजी लॉन्च किया है। इसे आप स्नैक्स की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
संजय मिश्रा ने बताया कि हमने पीनट बटर में भी स्कोप देखा है और कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। हम कई और कैटेगरी में भी जाने वाले हैं। निवेश को लेकर संजय मिश्रा ने बताया कि हमने ट्रू एलिमेंट्स में निवेश किया है। अपने फ्यूचर प्लान पर संजय मिश्रा ने बताया कि आने वाले दो साल के अंदर फूड के टर्नओवर को 1000 करोड़ रुपये कर लेंगे।
₹100 पर जाएगा यह शेयर, 59% टूटने के बाद एक्सपर्ट बोले- धैर्य रखें अब 95% चढ़ेगा भाव
कैसे थे दिसंबर तिमाही के नतीजे
दिसंबर तिमाही के दौरान Marico के नेट प्रॉफिट में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में का नेट प्रॉफिट 333 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 317 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही में परिचालन से राजस्व 2.6 प्रतिशत बढ़कर 2470 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का राजस्व 2407 करोड़ रुपये था।