HomeShare Marketमंडी भाव: सरसों दादरी तेल का भाव 620 रुपये टूटा, दाने के...

मंडी भाव: सरसों दादरी तेल का भाव 620 रुपये टूटा, दाने के भी गिरे रेट

देश में सस्ते आयातित तेलों की भरमार के बीच बीते सप्ताह तेल-तिलहन बाजार में अधिकांश खाद्यतेल तिलहनों के थोक भाव में गिरावट आई। पिछले सप्ताहांत के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का थोक भाव 200 रुपये टूटकर 5,600-5,650 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों दादरी तेल का भाव 620 रुपये टूटकर 10,500 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। 

यह भी पढ़ें: सरसों में गिरावट, सूरजमुखी तेल का थोक भाव ₹83 लीटर, फुटकर में 145 रुपये

सरसों पक्की और कच्ची घानी तेल का भाव क्रमश: 75 रुपये और 95 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 1,745-1,840 रुपये और 1,745-1,855 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुआ। समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने और लूज का भाव 40-40 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 5,050-5,145 रुपये प्रति क्विंटल और 4,815-4,910 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

सोयाबीन दिल्ली में 330 रुपये की गिरावट

समीक्षाधीन सप्ताहांत में सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम तेल के भाव भी क्रमश: 330 रुपये, 230 रुपये और 350 रुपये टूटकर क्रमश: 10,220 रुपये, 10,020 रुपये और 8,450 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। दूसरी ओर, माल की कमी होने से समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तिलहन, मूंगफली गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड के भाव क्रमश: 90 रुपये, 100 रुपये और 10 रुपये मजबूत होकर क्रमश: 7,865-7,915 रुपये, 18,850 रुपये और 2,735-3,020 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए।

पामोलीन दिल्ली का भाव 250 रुपये टूटा

अत्यधिक आयात के कारण समीक्षाधीन सप्ताह में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव 225 रुपये की गिरावट के साथ 8,025 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। पामोलीन दिल्ली का भाव 250 रुपये घटकर 9,250 रुपये प्रति क्विंटल तथा पामोलीन एक्स कांडला का भाव समीक्षाधीन सप्ताहांत में 300 रुपये घटकर 8,300 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। गिरावट के आम रुख के अनुरूप बिनौला तेल समीक्षाधीन सप्ताह में 475 रुपये टूटकर 9,250 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular