HomeShare Marketभारी भरकम कर्ज जुटाने के लिए कंपनी का बड़ा फैसला, बेच दिए...

भारी भरकम कर्ज जुटाने के लिए कंपनी का बड़ा फैसला, बेच दिए गए करोड़ों शेयर, स्टॉक क्रैश

ऐप पर पढ़ें

Vedanta Ltd Share: भारी वॉल्यूम  के बीच गुरुवार के इंट्रा-डे कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर वेदांता के शेयर 11 महीने के निचले स्तर 247.6 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में 9 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। स्टॉक ने 4 अगस्त, 2022 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 245.75 रुपये के करीब कारोबार किया  था। 

सुबह 09:52 बजे तक लगभग 371.7 मिलियन इक्विटी शेयरों की खरीद-बिक्री BSE-NSE पर हुई  है। यह वेदांता की कुल इक्विटी का 5.6 प्रतिशत है। डेटा से पता चलता है कि इनमें से कंपनी के लगभग 8.9 मिलियन शेयर बीएसई पर ब्लॉक डील के माध्यम से बदले गए हैं। हालांकि, खरीददारों और विक्रेताओं के नामों का तुरंत पता नहीं चल पाया है। 

अडानी ने खरीदी एक और सीमेंट कंपनी, ₹5000 करोड़ में डील फाइनल, रॉकेट बना शेयर

कर्ज जुटाने का है मकसद
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली प्रमोटर इकाई ट्विन स्टार होल्डिंग्स, मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज का कर्ज चुकाने के लिए 500 मिलियन डॉलर जुटाने के लिए अपनी भारतीय  लिस्टेड  सहायक कंपनी वेदांता में 4.3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular