HomeShare Marketभारी उथल-पुथल से गुजर रहा टाटा का यह शेयर, 82% क्रैश होकर...

भारी उथल-पुथल से गुजर रहा टाटा का यह शेयर, 82% क्रैश होकर ₹50 पर आया भाव, ₹290 का था स्टॉक

ऐप पर पढ़ें

Tata group price: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) के शेयरों में भारी उथल-पुथल मच गया है। टाटा का यह शेयर हर दिन रिकॉर्ड लो पर पहुंच रहा है। टीटीएमएल के शेयर आज गुरुवार को 52.80 रुपये नए लो पर पहुंच गए थे। इसका लाइफ टाइम हाई प्राइस 290 रुपये है। यानी उच्चतम प्राइस से यह शेयर 82% गिर गया है। हालांकि, आज दिन के कारोबार में यह शेयर 6% चढ़कर 60 रुपये पर पहुंच गया था। 

शेयर प्राइस हिस्ट्री
टीटीएमएल के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, यह पिछले एक साल में 10.99% गिरा है। एक महीने में 27% तक टूटा है। वहीं, इस साल यह शेयर 35% तक गिर गया है। वहीं, पिछले एक साल में यह शेयर 52% तक लुढ़का है। इसका मार्केट कैप 11,837.09 करोड़ रुपये है। 

अडानी पर एक और खुलासा, कुछ इस तरह चमकाई जा रही थी ग्रुप की इमेज, एंडरसन ने घेरा

कंपनी का कारोबार क्या है?
TTML ग्राहकों की सेवा करने वाले कनेक्टिविटी और कम्युनिकेशन सॉल्यूशन मार्केट में लीडिंग कंपनी है। यह टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज (टीटीबीएस) ब्रांड नाम के तहत भारत में व्यवसायों के लिए कनेक्टिविटी, सहयोग, क्लाउड, सुरक्षा, आईओटी और मार्केटिंग सॉल्यूशंस आदि मुहैया कराती है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular