ऐप पर पढ़ें
तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries Ltd) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में तिलकनगर इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक होकर 59.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने मार्च, 2022 तिमाही में 23.24 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। भारत में बनी विदेशी शराब (आईएमएफएल) कंपनी तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसकी परिचालन आय 37.69 प्रतिशत वृद्धि के साथ 717.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। यह मार्च, 2022 में 521 करोड़ रुपये थी। तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने बताया कि मात्रा के लिहाज से उसका कारोबार कोविड-पूर्व स्तर को पार कर गया है। कंपनी का मार्च तिमाही में कुल व्यय 689.64 करोड़ रुपये रहा।
हर शेयर पर 200% का डिविडेंड देगी यह कंपनी, ऐलान के बाद शेयर खरीदने की होड़, सालभर में 121% रिटर्न
52 वीक हाई के करीब शेयर
तिमाही नतीजों के बाद तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत करीब 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 139.75 रुपये पर पहुंच गई। इसी महीने 3 मई को शेयर ने 140.95 रुपये के 52 वीक हाई को टच किया था। कंपनी का मार्केट कैप 2,543.79 करोड़ रुपये है। शेयर ने एक साल में 153 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं दो साल में यह 232 प्रतिशत और तीन साल में 658 प्रतिशत चढ़ चुका है।