HomeShare Marketभारत में खाद्य महंगाई दर कई देशों से कम तो सबसे अधिक...

भारत में खाद्य महंगाई दर कई देशों से कम तो सबसे अधिक कहां है?

ऐप पर पढ़ें

देश में इस साल मार्च महीने में खाने पीने की चीजों की महंगाई दर 4.79 फीसदी पर रही है जो इस साल फरवरी में 5.95 फीसदी और मार्च 2022 के 7.68 फीसदी से काफी कम है। देश में महंगाई का ये वो दौर है जब दुनिया के कई देशों में ये आंकड़ा 300 फीसदी से भी उपर है। यहां तक कि अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी जैसे देश की ये महंगाई काफी ऊंची है।

आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में खाने पीने की चीजों की महंगाई 8.5 फीसदी है। वहीं फ्रांस में ये 14.9, ब्रिटेन में 19.1, जर्मनी में 21.2 और पाकिस्तान में 48 फीसदी है। जिम्बाब्वे में ये 102, अर्जेंटीना में 110, वेनेजुएला में 158 और लेबनान में 352 फीसदी ज्यादा गई है। मौजूदा दौर पूरी दुनिया में ऐसे दौर है जब अमेरिका और यूरोपीय देशों में महंगाई के आंकड़े सहनशीलता की सीमा से काफी ऊपर हैं। दुनिया के ये देश कोरोना महामारी के बाद अपनी अर्थव्यवस्थाओं को खोलने के प्रयास में हैं। साथ ही ये देश रूस-यूक्रेन युद्ध की परिस्थितियों के परिणामों को भी झेल रहे हैं।

थोक और खुदरा महंगाई कम होने के बावजूद दवा-दूध अब भी जेब पर भारी

महंगाई के तुलनात्मक आंकड़ों को री-ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद की एक सदस्य प्रोफेसर शमिका रवि ने कहा, “शाबाश भारत – इतने मुश्किल वैश्विक दौर में खाद्य मुद्रास्फीति को बहुत अच्छी तरह से प्रबंधित करने के लिए। देश में केंद्र सरकार ने खाद्य महंगाई को नियंत्रण में रखने के लिए तमाक कदम उठाए हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध को देखते हुए भारत ने पिछले साल ही गेहूं की निर्यात नीति में संशोधन करते हुए इसे निषिद्ध श्रेणी में डाल दिया है। वैश्विक गेहूं की कीमतों ने पिछले वर्ष दुनियाभर में अस्थिरता देखने को मिली थी। यूक्रेन और रूस दोनों ही गेहूं के प्रमुख आपूर्तिकर्ता हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular