HomeShare Marketभारत के ग्रोथ की उम्मीद, S&P का आउटलुक स्टेबल, BBB- की दी...

भारत के ग्रोथ की उम्मीद, S&P का आउटलुक स्टेबल, BBB- की दी रेटिंग

ऐप पर पढ़ें

साख तय करने वाली एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने भारत के लिए स्टेबल आउटलुट के साथ ‘बीबीबी-‘ रेटिंग की पुष्टि की है। रेटिंग एजेंसी ने यह भी कहा कि मजबूत आर्थिक बुनियाद से अगले दो-तीन साल आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। लॉन्ग टर्म रेटिंग के साथ स्टेबल आउटलुक यह बताता है कि देश की मजबूत अर्थव्यवस्था और राजस्व में अच्छी वृद्धि राजकोष को मजबूती प्रदान करेगा।  

अमेरिकी रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा, ”एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने भारत के लिए ‘बीबीबी-‘ लॉन्ग टर्म रेटिंग की पुष्टि की है। इसके साथ ही अल्पकालिक विदेशी और स्थानीय मुद्रा को लेकर ‘ए-3’ रेटिंग की पुष्टि की है। लॉन्ग टर्म रेटिंग को लेकर इसका आउटलुक स्थिर है।” ‘बीबीबी-‘ निम्न निवेश स्तर की रेटिंग है।

एसएंडपी ने आगे कहा कि चुनौतीपूर्ण वैश्विक स्थिति में भारत की अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन अच्छा है। हमारा अनुमान है कि मजबूत आर्थिक बुनियाद से अगले दो-तीन साल वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि सरकार राजकोष के स्तर पर चीजों को दुरुस्त करने के प्रयासों के बावजूद राजकोषीय घाटा ऊंचा और कर्ज अधिक बनाये रख सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular