वॉलमार्ट समूह की डिजिटल भुगतान कंपनी PhonePe अपने मुख्यालय को सिंगापुर से भारत लाने की तैयारी में है। मामले से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी दी। वहीं, PhonePe में सबसे अधिक हिस्सेदारी रखने वाली फ्लिपकार्ट का अपने मुख्यालय को भारत लाने का इरादा नहीं है और यह सिंगापुर में बना रहेगा।
ऑनलाइन भुगतान कंपनी PhonePe के एक प्रवक्ता ने भी मुख्यालय के भारत लाने की पुष्टि की है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम अपनी पंजीकृत इकाई को सिंगापुर से भारत लाने की प्रक्रिया में है।’’ वहीं, इस संबंध में फ्लिपकार्ट का भेजे गए ई-मेल का ई-कॉमर्स कंपनी ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया।
आईपीओ नहीं लाएगी कंपनी: आपको बता दें कि बीते दिनों PhonePe के आईपीओ लॉन्च होने की भी अफवाह उड़ी थी। हालांकि, PhonePe के संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने कंपनी के आईपीओ से जुड़ी रिपोर्ट को खारिज कर दिया था।