HomeShare Marketभगोड़े मेहुल चोकसी सहित 50 डिफॉल्टर्स ने नहीं लौटाए ₹87,295 करोड़, देखें...

भगोड़े मेहुल चोकसी सहित 50 डिफॉल्टर्स ने नहीं लौटाए ₹87,295 करोड़, देखें बकायदारों की पूरी लिस्ट

ऐप पर पढ़ें

50 लोगों के पास इस देश के बैंकों का 87,295 करोड़ रुपये का बकाया है। इसमें एक नाम भगोड़े मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) का भी है। मानसून सत्र के दौरान राज्यससभा में एक लिखित जवाब में वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड ने ये जानकारी दी है। इस 87 हजार करोड़ रुपये में से सिर्फ 10 लोगों ने 40,825 करोड़ रुपये शेड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंक का बकाया किया है। बता दें, शेड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंक वो बैंक होते हैं जहां 5 लाख रुपये तक राशि बैंक बंद होने पर भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ेंः अनिल अंबानी की कंगाल करने वाली कंंपनी कर रही है मालामाल, 7 प्रतिशत चढ़ा शेयर 

सबसे बड़े बकायेदारों में मेहुल चोकसी की गितांजली जेम्स लिमिटेड, ऋषि अग्रवाल की एबीजी शिपयार्ड, REI एग्रो लिमिटेड और एरा इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड है। बता दें, वित्त राज्य मंत्री ने बताया है कि पिछले 5 साल के दौरान शेड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंक ने 10,57,326 करोड़ रुपये राइट ऑफ किया है। 

2 बोनस शेयर 10 टुकड़ों में बंट जाएगा यह स्टॉक, शेयरों की मची लूट 

मेहुल चोकसी सबसे बड़ा बकायेदार है। उसके पास बैंकों का 8738 करोड़ रुपये बकाया है। इस लिस्ट में दूसरे नाम पर एरा इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड है। जिसने बैंकों का 5750 करोड़ रुपये बकाया किया है। एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड 4774 करोड़ और कॉनकास्ट स्टील एंड पॉवर लिमिटेड 3911 करोड़ रुपये नहीं चुकाया है। 

बकायेदारों की लिस्ट में रोटोमाक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड (2894 करोड़ रुपये), विनसम डायमंड एंड ज्वेलरी लिमिटेड (2846 करोड़ रुपये), फ्रॉस्ट इंटरनेशनल लिमिटेड (2518 करोड़ रुपये) श्री लक्ष्मी कॉटसिन लिमिटेड (2180 करोड़ रुपये) और जून डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (2066 करोड़ रुपये) का नाम भी शामिल है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular