HomeShare Marketब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी का बड़ा ऐलान, 55000 कर्मचारियों की करेगी छंटनी

ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी का बड़ा ऐलान, 55000 कर्मचारियों की करेगी छंटनी

ऐप पर पढ़ें

ब्रिटिश की टेलीकॉम कंपनी बीटी ग्रुप की योजना इस दशक के अंत तक 55,000 नौकरियों की कटौती की है। खर्चों में कमी लाने के लिए कंपनी यह कदम उठाने जा रही है। बीटी में नियमित और कॉन्ट्रैक्ट वाले कर्मियों की संयुक्त संख्या 1,30,000 है। कंपनी ने हाल में अपनी आमदनी रिपोर्ट में कहा कि उसके कर्मियों की संख्या 2030 तक घटकर 75,000 से 90,000 तक रह जाएगी।

पूर्व में ब्रिटिश टेलीकॉम के नाम से जानी जाने वाली कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी फिलिप जानसेन ने कहा-2020 का दशक खत्म होते-होते बीटी समूह के कर्मियों की संख्या बहुत कम हो जाएगी और खर्च भी बहुत कम हो जाएगा।

वोडाफोन का भी ऐलान: इसके पहले यूरोप और अफ्रीका में परिचालन करने वाली ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने बड़े पुनर्गठन के तहत 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी। वोडाफोन ने कहा कि नौकरियों की संख्या में कटौती को अगले तीन वर्षों में अंजाम दिया जाएगा। कंपनी पहले ही इटली, जर्मनी और ब्रिटेन स्थित अपने मुख्यालय में छंटनी की घोषणा कर चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular