HomeShare Marketबोनस शेयर मिलते ही निवेशकों के 1 बन गए 2 करोड़ रुपये,...

बोनस शेयर मिलते ही निवेशकों के 1 बन गए 2 करोड़ रुपये, इस सरकारी कंपनी के शेयर ने कर दिया कमाल 

Bonus shares effect: लंबी अवधि के निवेशक को न केवल शेयर की कीमत में बढ़ोतरी का लाभ मिलता है, बल्कि बोनस शेयर, बायबैक, डिविडेंट और राइट्स इश्यू जैसे अन्य बेनेफिट्स भी मिलते रहते हैं, जिसे कंपनी समय-समय पर घोषणा करती रहती है। इससे निवेशकों की राशि कई गुना तक बढ़ जाती है। उदाहरण के लिए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड या बीपीसीएल (BPCL) के शेयर को देख सकते हैं। 

कंपनी ने चार बार दिया बोनस शेयर
यह नवरत्न कंपनी अपने शेयरधारकों को लगातार मुनाफा दे रही है। कंपनी ने साल 2000 से अब तक चार मौकों पर बोनस शेयरों की घोषणा की है। इसलिए अगर किसी निवेशक ने इस राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी के शेयर में निवेश किया है, तो इन चार बोनस शेयरों के कारण इसका ₹1 लाख आज ₹2 करोड़ से अधिक में बदल गया होता।

IPO ने किया था कंगाल, अब कर रहा मालामाल, एक्सपर्ट भी कह रहे-लगा दो दांव, बढ़ेगा भाव

BPCL बोनस शेयर इतिहास
बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, BPCL ने क्रमशः 2000, 2012, 2016 और 2017 में बोनस शेयरों की घोषणा की है। बीपीसीएल के शेयरों ने 1:1 के रेशियो  में बोनस शेयर जारी करने के लिए 20 दिसंबर 2000 को एक्स-बोनस कारोबार किया। इसी तरह, इसने 13 जुलाई 2012 और 13 जुलाई 2016 को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के लिए एक्स-बोनस का कारोबार किया। इसके  बाद  13 जुलाई 2017 को  BPCL के शेयरों ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के लिए एक्स-बोनस का कारोबार किया था। 

पहले तीन 1:1 बोनस शेयरों के कारण एक लंबी अवधि निवेशक जिसने 2000 की शुरुआत में बीपीसीएल के शेयरों में निवेश किया था, इसकी शेयरधारिता 8 गुना (2 x 2 x 2) तक बढ़ गई होगी। बाद में 2017 में, नवरत्न कंपनी ने 1:2 बोनस शेयर घोषित किए, जिसका मतलब है कि शेयरधारिता में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई क्योंकि कंपनी ने शेयरधारक द्वारा रखे गए प्रत्येक दो शेयरों के लिए एक बोनस शेयर दिया। इसलिए, निवेशक की शेयरधारिता 12 गुना (8 x 1.5) बढ़ गई।

50 पैसे का शेयर बढ़कर ₹4 का हुआ, दो महीने में ही 1 लाख बन गए ₹8.40 लाख, हर दिन बढ़ रहा भाव

BPCL शेयर प्राइस हिस्ट्री
2000 की शुरुआत में, BPCL के शेयर की कीमत लगभग ₹20 प्रति शेयर थी। अगर किसी निवेशक ने बीपीसीएल के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसे बीपीसीएल के 5,000 शेयर मिलते। चार बोनस शेयरों के बाद इन 5,000 शेयरों का 12 गुना होगा। इसका मतलब है कि 2000, 2012, 2016 और 2017 में बोनस शेयर जारी करने के बाद किसी के डीमैट खाते में बीपीसीएल के शेयरों की कुल संख्या 60,000 हो गई होगी।

₹1 लाख ₹2 करोड़ बन गया
BPCL के शेयर की कीमत आज लगभग ₹335 प्रति शेयर है। यानी  23  सालों  में किसी ने ₹1 लाख लगाया  होता  तो उसका निवेश बढ़कर ₹2.01 करोड़ हो गया होता। 

RELATED ARTICLES

Most Popular