HomeShare Marketबोनस शेयर बांटेगी कंपनी, शेयर खरीदने की मची होड़, 6 दिन से...

बोनस शेयर बांटेगी कंपनी, शेयर खरीदने की मची होड़, 6 दिन से अपर सर्किट पर स्टॉक

ऐप पर पढ़ें

Bonus Stock: शेयर बाजार में बोनस शेयर पर पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। Global Capital Markets के बोर्ड ने बोनस शेयर के साथ स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया है। कंपनी ने इसके रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है। शेयर बाजार में पिछले 6 कारोबारी दिनों से Global Capital Markets में अपर सर्किट लग रहा है। 

कितना बोनस शेयर देगी ये कंपनी? 

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। जिसके बाद कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के अलावा बोनस शेयर देने का फैसला किया है। Global Capital Markets के योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस के रूप में दिया जाएगा। बता दें, इस बोनस स्टॉक और स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 16 मार्च 2023 को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। 

यह भी पढ़ेंः संकट के बीच अडानी पावर में मर्ज हुईं ये 6 कंपनियां, खत्म होगा वजूद

6 दिन से अपर सर्किट पर है स्टॉक

बीएसई में कंपनी के शेयर में बुधवार को अपर सर्किट लग गया था। जिसके बाद कंपनी के एक शेयर की वैल्यू बढ़कर 35.53 रुपये के लेवल पर पहुंच गई थी। यह लगातार छठा दिन है जब Global Capital Markets के शेयर 5 प्रतिशत के अपर सर्किट पर हैं। 6 महीने पहले कंपनी के शेयरों पर भरोसा जताने वाले निवेशकों को अबतक 400 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल चुका है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 45 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 3.79 रुपये प्रति शेयर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular