ऐप पर पढ़ें
बोनस शेयर बांटने वाली कंपनी केन्वी ज्वेल्स (Kenvi Jewels) के शेयरों में अपर सर्किट लग गया है। कंपनी के शेयर का भाव अपर सर्किट लगने के बाद 10.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। बोनस के अलावा कंपनी के शेयरों का बंटवारा भी इसी महीने हो चुका है। बता दें, कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि 30 मई 2023 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग होने जा रही है। इस बोर्ड मीटिंग में तिमाही नतीजों का ऐलान किया जाना है।
निवेशकों को कितना बोनस शेयर मिला था?
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया था कि हर 4 शेयर पर 1 बोनस शेयर योग्य निवेशकों को दिया गया है। वहीं, 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांट दिया गया है। यानी जिस किसी के पास एक शेयर रहे होंगे उन्हें इस स्प्लिट के बाद 10 मिल गए होंगे। बता दें, शेयर बाजार में शुक्रवार को कंपनी एक्स-स्प्लिट और एक्स-बोनस ट्रेड किया था।
यह भी पढे़ंः वेदांता ने किया डिविडेंड देने का ऐलान, रिकॉर्ड डेट मई में
कंपनी के 52 वीक लो की तुलना में Kenvi Jewels ने निवेशकों को 390 प्रतिशत का रिटर्न पिछले एक साल के दौरान दिया है। वहीं, बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 290 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों के भाव में इस साल अबतक 170 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।