HomeShare Marketबोनस शेयर देगी कंपनी, इस खबर ने निवेशकों का मूड किया खराब,...

बोनस शेयर देगी कंपनी, इस खबर ने निवेशकों का मूड किया खराब, लगा लोअर सर्किट 

ऐप पर पढ़ें

Bonus Stock: रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने वाली कंपनी जेट इंफ्रावेंचर्स (Jet Infraventure Ltd) अपने निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस के रूप में देने जा रही है। लेकिन पिछले दिनों आई एक खबर ने निवेशकों को निराश कर दिया। जिस वजह से जेट इंफ्रावेंचर्स के शेयरों पर लोअर सर्किट लग गया। आइए जानते हैं कि कंपनी ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट क्या तय किया है? 

1 शेयर पर 77 रुपये का डिविेडेंड, 12 रुपये शेयर की कीमत, एक्स-डेट आज 

कंपनी ने स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में कहा है कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 21 अप्रैल 2023 है। पहले कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 14 अप्रैल 2023 तय किया था। इसी एक खबर ने निवेशकों को मूड खराब कर दिया है। जिस वजह से कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बता दें, जेट इंफ्रोवेंचर्स के योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया जाएगा।

बुलेट ट्रेन के लिए स्टेशन बनाएगी कंपनी, शेयर खरीदने की मची होड़, 16 रुपये से कम है भाव

बीएसई में लोअर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 31.73 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 47.12 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की इंवेस्टमेंट वैल्यू 58.79 प्रतिशत गिर गई है। जेट इंफ्रावेन्चर्स का 52 वीक हाई 90 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 27.55 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 67.22 प्रतिशत है। वहीं, पब्लिक की हिस्सेदारी 32.78 प्रतिशत है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular