ऐप पर पढ़ें
Bonus share, Dividend and Stock split: ईयरम फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Earum Pharmaceuticals Ltd) के शेयर अगले कुछ सप्ताह तक फोकस में रहेंगे। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की एक बैठक शुक्रवार, 14 जुलाई, 2023 होने जा रही है। इसमें कंपनी के इक्विटी शेयरों की बायबैक का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।इसके अलावा अंतिम डिविडेंड की घोषणा की सिफारिश करने का प्रस्ताव है। कंपनी के मौजूदा इक्विटी शेयरधारकों को बोनस इक्विटी शेयर जारी करने का भी प्रस्ताव है। इतना ही नहीं कंपनी के इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन का भी प्रस्ताव है।
1 रुपये है शेयर की कीमत
कंपनी के शेयर की कीमत 1.81 रुपये है। शुक्रवार को यह शेयर बीएसई पर 9.05% गिरा था। पिछले पांच दिन में इसमें 11.27% की और एक महीने में 12% की गिरावट आई है। इस साल YTD में यह शेयर 22.65% टूट गया है। वहीं, सालभर में इस माइक्रोकैप स्टॉक 34.66% की गिरावट आई है।
99% टूटकर ₹2 पर आया यह शेयर, फिर से बढ़ी कंपनी की मुसीबत, टेंशन में निवेशक
कंपनी के बारे में
ईयरम फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन और मार्केटिंग करता है। कंपनी टैबलेट, कैप्सूल, मलहम, क्रीम, जैल, पाउडर और सिरप प्रदान करती है। कंपनी विश्व स्तर पर अपने उत्पादों का मार्केटिंग करती है। ईयरम फार्मास्यूटिकल्स का मार्केट कैप 44.97 करोड़ रुपये है। बीएसई पर कंपनी के शेयरों में 2.20 गुना से ज्यादा का उछाल देखा गया।