ऐप पर पढ़ें
एक निवेशक जब किसी कंपनी पर दांव लगाता है तो उससे ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने की कोशिश करता है। रूस और यूक्रेन युध्द की वजह से शेयर बाजार में पिछले एक साल के दौरान काफी उठा-पटक देखने को मिला है। लेकिन इस दौरान आईएफएल एंटरप्राइजेज (IFL Enterprises Ltd) लिमिटेड के निवेशकों को निराश नहीं होना पड़ा है। बीते एक साल में कंपनी ने 700 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। बता दें, अब कंपनी शेयरों का बंटवारा करने के साथ बोनस देने की तैयारी में है।
डिविडेंड बांटने की तैयारी में कंपनी, हर शेयर पर 200 रुपये का फायदा
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है, “आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग 9 मार्च 2023 को होगी। इस मीटिंग में 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों के बंटवारे के साथ-साथ बोनस शेयर देने पर चर्चा की जाएगी। इससे अलावा कई अन्य फैसले भी किए जा सकते हैं।”
1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दे रही है ये कंपनी, एक्स-डिविडेंड डेट आज
सोमवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 152.60 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुए थे। 5 साल पहले इस स्टॉक एक शेयर का भाव महज 5.38 रुपये था। यानी बीते 5 सालों के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 2745.79 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पिछले 3 साल के दौरान कंपनी ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 1800 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। बता दें, एक साल पहले आईएफएल सिक्योरिटीज के एक स्टॉक की कीमत 18.68 रुपये थी। जोकि अब बढ़कर 152.60 रुपये हो गई। यानी महज एक साल में यह स्मॉल कैप कंपनी 715.26 प्रतिशत तक की छलांग लगाने में सफल रहा है।