ऐप पर पढ़ें
फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री में काम करने वाली कंपनी स्टार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Star Housing Finance) अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। स्मॉलकैप कंपनी अपने इनवेस्टर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। स्टार हाउसिंग फाइनेंस 1:2 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट (शेयर बांटना) भी करने जा रही है।
कंपनी ने फिक्स की बोनस स्टॉक और शेयर बांटने की रिकॉर्ड डेट
स्टार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Star Housing Finance) ने बोनस इक्विटी शेयर इश्यू करने और शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) की रिकॉर्ड डेट 16 दिसंबर 2022 फिक्स की है। यानी, कंपनी के शेयर 15 दिसंबर 2022 को एक्स-बोनस पर ट्रेड करेंगे। स्टार हाउसिंग फाइनेंस ने 17 अक्टूबर 2022 को डिक्लेयर किया था कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने स्टॉक स्प्लिट और 1:1 के रेशियो में बोनस इक्विटी शेयर अप्रूव कर दिया है। जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का रेवेन्यू 8.63 करोड़ रुपये था और कंपनी को 2.17 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।
यह भी पढ़ें- विदेशी कंपनियों के हाथ जा सकती है इस सरकारी बैंक की कमान! 7% चढ़ गया शेयर
कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक 145% की तेजी
स्टार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में इस साल अब तक 145 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। साल की शुरुआत में यानी 3 जनवरी 2022 को हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 86.95 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 6 दिसंबर 2022 को बीएसई में 213.35 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में स्टार हाउसिंग फाइनेंस के शेयर करीब 60 पर्सेंट चढ़े हैं। वहीं, पिछले एक साल में स्टार हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 149 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 217.30 रुपये है। वहीं, स्टार हाउसिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 210 रुपये है।
यह भी पढ़ें- लिस्टिंग के दिन से दे रहा मुनाफा, अब शेयर की मची होड़, 619 रुपये के पार भाव
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।