HomeShare Marketबॉडी स्प्रे ब्रांड Shot ने अपने विवादास्पद विज्ञापनों के लिए माफी मांगी

बॉडी स्प्रे ब्रांड Shot ने अपने विवादास्पद विज्ञापनों के लिए माफी मांगी

बॉडी स्प्रे ब्रांड लेयर शॉट ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना के घेरे में आए अपने विवादास्पद विज्ञापन अभियानों के लिए सोमवार को माफी मांग ली। हालांकि गुजरात स्थित एडजेविस वेंचर के स्वामित्व वाले लेयर शॉट ने कहा कि उसके दोनों विज्ञापन उचित और अनिवार्य अनुमोदन के बाद; ही प्रसारित किए गए थे।  

यह भी पढ़ेँः मालामाल करने वाले इस स्टाॅक पर अब बड़े निवेशकों ने लगाया दांव, जानें एक साल में मिला कितना रिटर्न

लेयर शॉट ने सोमवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, हमारा कभी किसी की भावनाओं को आहत करने या किसी भी महिला की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने या किसी तरह की संस्कृति को बढ़ावा देने का इरादा नहीं रहा है। कंपनी ने अपने विज्ञापनों के लिए माफी मांगते हुए कहा, इनकी वजह से कुछ लोगों या समुदायों के बीच रोष पैदा होने की शिकायतों को देखते हुए हम क्षमा मांगते हैं।

इसके साथ ही उसने कहा कि अपने सभी मीडिया भागीदारों को उसने चार जून से तत्काल प्रभाव से दोनों विज्ञापनों के प्रसारण को रोकने के लिए सूचित कर दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को ट्विटर और यूट्यूब से कहा था कि वे लेयर शॉट के विज्ञापनों को अपने सोशल मीडिया मंच से हटा दें। विज्ञापन क्षेत्र के नियामक एएससीआई ने भी लेयर शॉट के विवादास्पद विज्ञापनों को यह कहते हुए निलंबित करने का निर्देश दिया था कि यह आक्रामक विज्ञापन के खिलाफ उसकी आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है।

संबंधित खबरें

RELATED ARTICLES

Most Popular