ऐप पर पढ़ें
Eveready Industries India Ltd share Price: बैटरी और फ्लैशलाइट बनाने वाली कंपनी एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड का मार्च, 2023 में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 14.39 करोड़ रुपये पर आने की खबर के बाद आज इसके शेयरों में तेजी दिख रही है। दोपहर 12 बजे के करीब यह स्टॉक करीब 6 फीसद तक चढ़ चुका था। एनएसई पर यह एक समय 318.70 रुपये पर पहुंच गया था।
एवरेडी इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस हिस्ट्री
इस साल अब तक इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को निराश ही किया है। पिछले करीब साढ़े चार महीनों में एवरेडी के शेयर 10 फीसद से अधिक निगेटिव रिटर्न दे चुके हैं। जबकि, पिछले छह महीने में एवरेडी के शेयर 4.51 फीसद का नुकसान करा चुके हैं। दूसरी ओर पिछले एक महीने में करीब 7 फीसद का रिटर्न दे चुके हें। एवरेडी का 52 हफ्ते का हाई 393.20 रुपये और लो 268.35 रुपये है।
2 रुपये वाला शेयर मार रहा सर्किट पर सर्किट, क्या आपने खरीदा?
कैसा रहा एवरेडी का रिजल्ट
कंपनी ने बाजार को दी गई सूचना में यह जानकारी दी कि इससे पिछले साल की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 38.41 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी को परिचालन आय 18.62 फीसद बढ़कर 286.17 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 241.23 करोड़ रुपये थी। बर्मन परिवार नियंत्रित कंपनी का कुल खर्च मार्च, 2023 को समाप्त चौथी तिमाही में 6.31 फीसद बढ़कर 312.92 करोड़ रुपये हो गया। मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आया 21.32 फीसद बढ़कर 293.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
(डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हिन्दुस्तान के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच-पड़ताल कर लें।)