HomeShare Marketबैंक अकाउंट में एक साथ कितना जमा कर सकते हैं ₹2000 का...

बैंक अकाउंट में एक साथ कितना जमा कर सकते हैं ₹2000 का नोट? जानें लिमिट

ऐप पर पढ़ें

Rs 2000 note withdrawal limit: पिछले सप्ताह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया था कि 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन वापस लिया जा रहा है। जिस किसी के पास अभी ये नोट हैं उनके पास 23 मई से 30 सितंबर तक इसे जमा करने या फिर एक्सचेंज करने का मौका रहेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया है कि एक व्यक्ति एक दिन में 20,000 रुपये तक 2000 रुपये के नोट एक्सचेंज कर पाएगा। आइए जानते हैं कि बैंक अकाउंट में जमा करने लिए क्या लिमिट तय की गई है। 

बैंक अकाउंट के लिए क्या है लिमिट

19 मई 2023 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि कोई भी व्यक्ति अपने खाते में किसी भी ब्रांच से 2000 रुपये के नोट को जमा करवा सकता है। बैंक अकाउंट में पैसा जमा करने का पुराना नियम ही लागू रहेगा। जिस वजह से 2000 रुपये के नोट को जमा करने की कोई लिमिट नहीं रहेगी।

150 रुपये तक जाएगा इस बैंक का शेयर, एक्सपर्ट बुलिश, झुनझुनवाला के पास हैं करोड़ों शेयर 

बैंक अकाउंट में पैसा जमा करने के लिए ये रहेगा जरूरी 

बैंक अकाउंट में पैसा जमा करने की कोई लिमिट नहीं है। लेकिन अगर आपका केवाआईसी नहीं हुआ है तो 2000 रुपये के नोट जमा करने में दिक्कत आएगी। बता दें, आरबीआई की प्रेस रिलीज में स्पष्ट किया गया है कि 2000 रुपये के नोट को 23 मई से ही एक्सचेंज करवाया जा सकता है। 

अगर किसी व्यक्ति को 20,000 रुपये से ज्यादा कि आवश्यकता है तो वह अपने खाते में पहले 2000 रुपये के नोट जमा करे। और उसी अमाउंट को बैंक खाते से डेबिट कर ले। बता दें, कोई भी बैंक आपको 2000 रुपये के नोट को एक्सचेंज करने से मना नहीं कर सकता है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular