ऐप पर पढ़ें
Adani Group Stock: स्टॉक मार्केट में अडानी ग्रुप की कंपनियों के लिए बुधवार का दिन भी बहुत अच्छा नहीं रहा। समूह की सभी लिस्टेड 10 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, इनमें से तीन कंपनी के शेयर नए 52 वीक लो पर पहुंच गए। जबकि 5 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लग गया। जोकि यह साफ दर्शाता है कि ग्रुप की कंपनियों के शेयरों का साथ छोड़ने वाले निवेशकों की संख्या तो है लेकिन खरीदार नहीं मिल रहे हैं। कंपनियों के शेयरों में गिरावट की वजह से अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू मिलाकर अपने उच्चतम स्तर 70 प्रतिशत नीचे आ गई है।
यह भी पढ़ेंः ये 5 कंपनियां देने जा रही हैं डिविडेंड, एक्स-डिविडेंड डेट आज
शेयर बाजार में फुल टाइम निवेशक बसंत माहेश्वरी ने बुधवार को कहा, “जब बुल मार्केट का लीडर गिरता है तो वह 10 से 20 प्रतिशत की गिरावट नहीं दर्ज नहीं करता …. बल्कि ऐतिहासिक आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो देख पाएंगे कि वह पोस्ट बॉय 80 से 90 प्रतिशत तक नीचे आ जाता है।” वो आग कहते हैं, “हम अडानी को बुल मार्केट का लीडर कहते हैं। लेकिन आश्चर्यजनक बात यह है कि इस पोस्टर बॉय की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बाद भी बुल मार्केट निराशा नहीं है। जब भी अडानी की समस्या समाप्त हो जाएगी तब मार्केट एक बार फिर ऊपर जाना शुरू हो जाएगा।”
82 प्रतिशत तक लुढ़ने अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर
अडानी समूह की 7 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में 44 प्रतिशत से 82 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, सीमेंट और मीडिया सेक्टर की कंपनियां 53 वीक हाई से 37 प्रतिशत और 64 प्रतिशत लुढ़क गई है। बता दें, अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट तब से देखने को मिली जब अमेरिका एक शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप की कंपनियों पर कई गंभीर आरोप लगाए। अडानी ग्रुप की तरफ से इनके जवाब भी दिए गए लेकिन अभी तक बात पूरी तरह से बन नहीं पाई है। समूह की कंपनियों का मार्केट कैप भी मिलाकर 8 लाख करोड़ रुपये के नीचे आ गया है।
टाटा ग्रुप की इस कंपनी शेयर बाजार में बढ़ाई ‘गर्मी’, स्टॉक खरीदने के टूट पड़े निवेशक
बुधवार को भी शेयर बाजार में नहीं सुधरे हालात
बुधवार को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों का भाव 10.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1404.85 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुए। अडानी पोर्ट्स के शेयरों का भाव 6.25 प्रतिशत लुढ़क कर 546.85 रुपये बंद हुए। अडानी विल्मर, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी पॉवर के शेयरों में लोअर सर्किट लग गया था।