HomeShare Marketबुलेट बनाने वाली कंपनी को लेकर 2-2 एक्सपर्ट्स की राय एक, बोले...

बुलेट बनाने वाली कंपनी को लेकर 2-2 एक्सपर्ट्स की राय एक, बोले खरीद लो

ऐप पर पढ़ें

कंपनियां इस समय दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। इन्हीं तिमाही नतीजों के आधार पर ब्रोकरेज हाउस भी कंपनी के शेयरों को लेकर अपनी राय साझा कर रहे हैं। आज हम बात कर रहे हैं आयशर मोटर्स (Eicher Motars) की। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल दर साल के हिसाब से 62 प्रतिशत बढ़ा है। इस बुलेट बनाने वाली कंपनी को लेकर एक्सपर्ट्स भी बुलिश नजर आ रहे हैं। 

सरकारी कंपनी ने Q3 रिजल्ट के साथ किया डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट

आयशर मोटर्स टारगेट प्राइस (Eicher Motors target price)

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरिज के अनुसार. “साल दर साल के हिसाब से दिसंबर तिमाही में आयसर मोटर्स का EBITDA 47 फीसदी बढ़ा है।” ब्रोकरेज हाउस के अनुसार जब इंडस्ट्री स्ट्रगल कर रही है  तब कंपनी के तिमाही नतीजे बताते हैं कि वह सही ट्रैक पर है। इसी वजह से जेफरिज ने 4250 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बाय टैग दिया है। 

आईटीसी सहित ये 3 कंपनियां बांटने जा रही हैं मुनाफा, एक्स-डिविडेंड डेट आज 

जेफरिज के अलावा प्रभुदास लीलाधर का भी भरोसा इस टू-व्लीलर्स बनाने वाली कंपनी पर कायम है। ब्रोकरेज के अनुसार नए प्रोडक्ट्स के वाल्यूम ग्रोथ, हाई एक्सपोर्ट रेवन्यू और स्पेयर के साथ मर्चेंडाइस रेवन्यू में ग्रोथ और मार्जिन कंपनी के लिए काफी बेहतर है। इन्हीं वजहों से प्रभुदास लीलाधर ने भी इस आयशर को 4120 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बाय टैग दिया है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी के एक शेयर का भाव इस समय 3246 रुपये प्रति शेयर है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular