HomeShare Marketबुलेट ट्रेन की तरह भागने वाले रेलवे स्टॉक को लेकर आई बड़ी...

बुलेट ट्रेन की तरह भागने वाले रेलवे स्टॉक को लेकर आई बड़ी खबर, मिला ₹311 करोड़ का काम

ऐप पर पढ़ें

Railway Stock: पिछले एक साल में रेलवे से जुड़ी कंपनियों ने शेयर बाजार में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam Ltd) उन्हीं शानदार रिटर्न देने वाली कंपनियों में से एक है। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 150 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी को दिवाली के बाद बड़ी खुशखबरी हाथ लगी है। शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि उन्हें 311 करोड़ रुपये का काम मिला है। 

16 नवंबर को आ रहा है एक और आईपीओ, दांव लगाने के लिए हो जाइए तैयार

क्या है काम 

13 नवंबर यानी कल शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा था कि उन्हें सेंट्रल रेलवे सुरंग और पुल बनाने का काम मिला है। कंपनी को मध्य प्रदेश में यह काम पूरा करना है। इस काम की कीमत 311 करोड़ रुपये की है। कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार इस वर्क ऑर्डर में 1.6 किलो मीटर की 4 सुरेंग बनानी हैं। साथ ही कुल 28 पुल बनाने हैं। 

200 रुपये से कम है शेयर का भाव 

कंपनी के शेयर का भाव 156.90 रुपये के लेवल पर था। बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 187 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते 6 महीने के दौरान कंपनी रेल विकास निगम के शेयरों का भाव 29 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। हालांकि, पिछले एक महीने में यह रेल स्टॉक मुनाफावसूली का शिकार हो गया है। इस दौरान रेल विकास निगम का शेयर प्रतिशत 5 प्रतिशत से अधिक टूट गया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular