HomeShare Marketबीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप रिकॉर्ड 295.97 लाख करोड़ रुपये पर

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप रिकॉर्ड 295.97 लाख करोड़ रुपये पर

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में रिकॉर्ड 295.97 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। शेयर बाजार की उड़ान जारी है। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स अभी 682 अंकों की बंपर उछाल के साथ 645897 के स्तर पर है। आज सेंसेक्स 64,600.95 अंक पर पहुंच कर नया ऑल टाइम हाई बना चुका है। जबकि, निफ्टी 185 अंकों की बढ़त के साथ 19157 के स्तर पर है। आज निफ्टी 19160 के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गया। शुरूआती कारोबार में 499.42 अंक की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 64,414.84 अंक पर रहा। 

शेयरों में तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण उछलकर 2,95,72,338.05 करोड़ रुपये पहुंच गया। इससे पहले, 21 जून को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,94,36,594.50 करोड़ रुपये पहुंचा था।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी, सेंसेक्स-निफ्टी सर्वोच्च शिखर पर

सेंसेक्स शेयरों में पावर ग्रिड, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक और टाइटन प्रमुख रूप से लाभ में रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular