ऐप पर पढ़ें
टाटा ग्रुप की FMCG इकाई टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) ने शुक्रवार को बताया है कि उसने बिसलेरी के संभावित अधिग्रहण के लिए बातचीत बंद कर दी है। टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (TCPL) अगर देश की सबसे बड़ी बॉटल्ड वाटर कंपनी बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को खरीदने में कामयाब होती तो वह सेगमेंट में लीडर बन जाती।
कंपनी ने कहा, नहीं किया कोई डेफिनेटिव या बाइडिंग एग्रीमेंट
टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है, ‘कंपनी यह अपडेट देना चाहती है कि उसने संभावित ट्रांजैक्शन को लेकर बिसलेरी के साथ बातचीत बंद कर दी है। साथ ही यह भी कन्फर्म करना चाहती है कि कंपनी ने इस मामले को लेकर कोई डेफिनेटिव एग्रीमेंट या बाइडिंग कमिटमेंट नहीं किया है।’ इकनॉमिक टाइम्स ने पिछले साल नवंबर में अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि वह 6000-7000 करोड़ रुपये में टाटा ग्रुप को कंपनी बेचेगी। हालांकि, इस महीने की शुरुआत में आईं मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि वैल्यूएशन की वजह से बातचीत फिलहाल ठप्प हो गई है।
यह भी पढ़ें- ₹3000 तक जाएगा टाटा का यह शेयर, फिलहाल सस्ता है भाव, एक्सपर्ट बुलिश
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।