HomeShare Marketबिड़ला ग्रुप की कंपनी बांटेगी शेयर का बोनस, 1100 रुपये के पार...

बिड़ला ग्रुप की कंपनी बांटेगी शेयर का बोनस, 1100 रुपये के पार है भाव

कोरोना काल में निवेशकों को शानदार रिटर्न देने वाली बिड़ला ग्रुप की कंपनी एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) ने बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने 1:2 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयरों का प्रस्ताव रखा है। इसके लिए कंपनी ने सोमवार 4 जुलाई 2022 को रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की है।

आपको बता दें कि बीते कुछ समय से Xpro India का स्टॉक अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है। 4 जून, 2021 को स्टॉक का प्राइस 143.15 रुपये से बढ़कर 3 जून, 2022 को 1,106.80 रुपये हो गया है। सेंसेक्स में 5.77 प्रतिशत गिरावट की तुलना में 2022 में अब तक स्टॉक में 18.08 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले छह महीनों में एक्सप्रो इंडिया का शेयर 17.98 फीसदी चढ़ा है, जबकि सेंसेक्स में 1.72 फीसदी की गिरावट आई है।

पिछले महीने सेंसेक्स में 0.18 फीसदी की बढ़त की तुलना में स्टॉक 8.22 फीसदी गिरा है। अगर पिछले पांच कारोबारी दिनों की बात करें तो स्टॉक 5.41 प्रतिशत बढ़ा है। स्टॉक पिछले 2 दिनों में 10% से अधिक बढ़ गया है। शुक्रवार को स्टॉक में अपर सर्किट लग गया और यह 5.00% की वृद्धि के साथ 1,106.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

संबंधित खबरें

ये पढ़ें-11 रुपये के शेयर का कमाल, हर दिन कर रहा मालामाल, BSE ने पूछा-माजरा क्या है?

बीएसई पर स्टॉक ने 25 मार्च के दिन 1,674 रुपये के 52-सप्ताह के उच्च स्तर को टच किया है और 10 जून 2021 को ₹126.70 के 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular