HomeShare Marketबिग बुल ने 5 दिन में इस कंपनी के बेच दिए 25...

बिग बुल ने 5 दिन में इस कंपनी के बेच दिए 25 लाख शेयर, निवेशकों को तगड़ा नुकसान

शेयर बाजार में बिग बुल के नाम से मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करते रहते हैं। कभी किसी कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ा देते हैं तो कभी कटौती कर देते हैं। इस बार राकेश झुनझुनवाला ने डेल्टा कॉर्प में हिस्सेदारी 7.1 फीसदी से घटाकर 6.2 फीसदी कर दी है। 

शेयर पर पड़ा असर: इस खबर के बाद बुधवार के कारोबार में डेल्टा कॉर्प के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूट गए और दिन का लो लेवल 202 रुपये का गया। हालांकि, बाद में निचले स्तर से मामूली रिकवरी आई और शेयर भाव 2.70 फीसदी लुढ़क कर 212.30 रुपये पर बंद हुआ।

डेल्टा कॉर्प में झुनझुनवाला:  नवंबर 2016 में, राकेश झुनझुनवाला ने अपनी पत्नी के साथ डेल्टा कॉर्प में 10% हिस्सेदारी खरीदी थी। अक्टूबर 2017 से 27 मई, 2022 तक, निवेशक ने कंपनी में 57,50,000 शेयर बेचे, जिससे हिस्सेदारी घटकर 7.1 फीसदी हो गई। राकेश झुनझुनवाला ने 27 मई से 31 मई के बीच कंपनी में 25 लाख यानी करीब पांच दिन में 0.9% शेयर की बिक्री की। इसके बाद अब बिग बुल के पोर्टफोलियो में डेल्टा कॉर्प के 6.2 फीसदी या 1,65,00,000 शेयर हैं।

संबंधित खबरें

ये पढ़ें-IPO से पहले कारोबार रीस्ट्रक्चरिंग करेगी Flipkart, ये है पूरा प्लान

आपको बता दें कि मार्च तिमाही में डेल्टा कॉर्प का शुद्ध लाभ भी गिर गया है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में 58 करोड़ रुपये की तुलना में मार्च तिमाही के दौरान 17 फीसदी गिरकर 48 करोड़ हो गया है। हालांकि, कंपनी की बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 218 करोड़ रुपये हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular