ऐप पर पढ़ें
भारतीय शेयर बाजार के लिए यह साल काफी अहम रहा। इस साल शेयर बाजार ने कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं। हालांकि, इसी साल शेयर बाजार ने बिग बुल के नाम से फेमस रहे राकेश झुनझुनवाला को खो दिया है। झुनझुनवाला का 14 अगस्त, 2022 को 62 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
32000 करोड़ की कमाई: ट्रेंडलाइन पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक्स की वजह से इस साल 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है। यह 2021 में उनकी कुल होल्डिंग से 31% ज्यादा है। आपको बता दें कि पिछले साल के अंत में रकम लगभग 24,500 करोड़ रुपये थी तो वहीं दिसंबर 2020 में रकम 16,727 करोड़ रुपये थी। इस तरह, सिर्फ दो साल में झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की रकम दोगुनी हो गई।
आपको बता दें कि राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला का भी दांव है। इसमें टाटा ग्रुप की टाइटन टॉप होल्डिंग फर्म है। इस परिवार के पास सितंबर तिमाही तक टाइटन के 12,318 करोड़ रुपये के शेयर थे, जो 5.5% हिस्सेदारी को दिखाता है। हालांकि, स्टॉक ने इस साल अंडरपरफॉर्म किया है। खराब प्रदर्शन के बावजूद स्टॉक पर नजर रखने वाले 32 विश्लेषकों ने खरीदने की सिफारिश की है।
साल 2023 के लिए घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन और इंडियन होटल्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है। बता दें कि इंडियन होटल्स का शेयर भी झुनझुनवाला परिवार के पोर्टफोलियो में शामिल है।