Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: ज्यादातर रिटेल निवेशक वैल्यू पिक का पता लगाने के लिए शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो को स्कैन करते हैं। फिर वे वे अपने शेयरों के प्रदर्शन और हाल के सेशंस में प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों द्वारा दिए गए रिटर्न की तुलना करते हैं। भारतीय शेयर बाजार के ऐसे रिटेल निवेशकों के लिए राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो शेयरों को देखना फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, राकेश झुनझुनवाला के कई शेयरों ने पिछले एक महीने में शानदार रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ (big bull) राकेश झुनझुनवाला के 5 लिस्टेड कंपनी के शेयर जिन्होंने पिछले एक महीने में 23 पर्सेंट तक रिटर्न दिया है…
1. फेडरल बैंक (Federal Bank): अप्रैल 2022 में अपने 52-वीक हाई पर चढ़ने के बाद फेडरल बैंक के शेयर की कीमत मई 2022 के मिड तक 25 प्रतिशत की भारी बिकवाली से गुजरी है। हालांकि, मजबूत Q1FY23 परिणामों की घोषणा के बाद, बैंकिंग स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। फेडरल बैंक के शेयरों ने जोरदार रिबाउंड किया और ₹ 109.45 के नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया। पिछले एक महीने में यह शेयर लगभग ₹89 से ₹107.50 के स्तर तक बढ़ गया है। इस दौरान इसमें 23 प्रतिशत की तेजी आई है।
2. एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota): राकेश झुनझुनवाला ने अप्रैल से जून 2022 तिमाही के दौरान इस ऑटो स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है। ट्रैक्टर बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में पिछले साल नवंबर 2021 के अंत तक तेजी देखी गई थी। हालांकि, दिसंबर 2021 की शुरुआत के बाद से यह शेयर सपाट रहा, फिर बिकवाली की चपेट में आ गया। यह अप्रैल से जून के अंत तक बिकवाली की चपेट में रहा। लेकिन जुलाई 2022 में एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। पिछले एक महीने में यह शेयर 1466.50 रुपये से बढ़कर 1,717.05 रुपये पर पहुंच गया। यानी 17.12% का रिटर्न दिया है।
3. टाटा मोटर्स (Tata Motors): पिछले एक साल में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का यह शेयर 50 पर्सेंट से ज्यादा उछला है। अक्टूबर 2021 के पहले पखवाड़े तक अपट्रेंड में था। अक्टूबर 2021 के दूसरे पखवाड़े से Tata Motors के शेयर की कीमत सपाट होने लगी और यह फरवरी 2022 तक रेंज-बाउंड रही। मार्च मिड से जून 2022 तक टाटा मोटर्स का स्टॉक बेस बिल्डिंग मोड में रहा। हालांकि, पिछले एक महीने में यह बढ़कर 15.50 फीसदी हो गया है।
4. टाइटन कंपनी (Titan): टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर अक्टूबर 2021 के मिड से मार्च 2022 के अंत तक नुकसान में रहे। इस साल YTD में यह शेयर 8.14% तक टूट चुका है। हालांकि, जुलाई 2022 की शुरुआत में यह अपट्रेंड में रहा है। इस दौरान इसने अपने शेयरधारकों को 14.13% का रिटर्न दिया है।
5. स्टार हेल्थ (Star Health): भारतीय शेयर बाजारों में लिस्ट होने के बाद यह इंश्योरेंस स्टॉक लगातार कई सत्रों में ‘साइडवेज टू नेगेटिव’ कारोबार कर रहा था। लेकिन, पिछले एक महीने में इस शेयर में 13.77% की तेजी आई है।
स्टोरी क्रेडिट- लाइव मिंट