Rakesh jhunjhunwala Portfolio Stocks: अगर आप शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को फॉलो करते हैं तो आप फेडरल बैंक और टाटा मोटर्स के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इन दोनों स्टॉक पर मार्केट एनालिस्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म आनंद राठी राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक फेडरल बैंक पर बुलिश हैं। वहीं, एक अन्य ब्रोकरेज एंबिट कैपिटल टाटा मोटर्स के शेयरों पर बुलिश है। ये दोनों शेयर बिग बुल के पोर्टफोलियो में शामिल हैं।
1. Federal Bank (फेडरल बैंक)
आनंद राठी ने फेडरल बैंक के शेयरों पर बाय रेटिंग दी है और इसका टारगेट बढ़कर ₹120 तय कर दिया है। शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास मार्च 2022 तक बैंक में क्रमशः 2.64% और 1.01% हिस्सेदारी है। कंपनी के शेयर आज 4% उछलकर 107.10 रुपये पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- ₹98 के स्टॉक पर कई एनालिस्ट फिदा, अभी दांव लगाने वालों को होगा बंपर मुनाफा, राकेश झुनझुनवाला का है फेवरेट
2. Tata motors (टाटा मोटर्स)
एंबिट ने एक नोट में टाटा मोटर्स के शेयरों पर अपनी खरीद रेटिंग को बनाए रखते हुए ₹564 का टारगेट प्राइस दिया है। वर्तमान में टाटा मोटर्स के शेयर 448.65 रुपये पर हैं। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स में जून 2022 तक 1.09% हिस्सेदारी है, जो मार्च 2022 की पिछली तिमाही में उनके पास 1.18% हिस्सेदारी थी।